इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार
रायपुर, 25 अप्रैल: (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इरकभट्टी गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कानागांव के जनमिलिशिया कमांडर लच्छू यादव (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके सिर पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित है।
अधिकारियों ने बताया कि कोहकामेटा और कुतूल के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सोमवार को डीआरजी के दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब मंगलवार को इरकभट्टी गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।
जब पुलिस दल ने क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया तब वहां छिपे नक्सली कमांडर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। यादव से एक बन्दूक बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ शासकीय भवनों की तोड़फोड़, हत्या, हत्या का प्रयास और आगजनी जैसे मामले में शामिल होने के आरोप हैं।
swatantrabharatnews.com