आसाराम से जुड़े दुष्कर्म मामले का घटनाक्रम - पाक्सो एक्ट में उम्र कैद का देश का पहला फैसला
swatantrabharatnews.com
प्लाट न. 106, विष्णु लोक कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ , उ. प्र.
Tel : + (91) - 8765531599
Mail : swatantrabharatnews@gmail.com
Business Hours : 9:30 - 5:30
स्वतंत्र भारत न्यूज़ प्रकाशन पिछले 5 वर्षो से स्वच्छ और गभीर पत्रकारिता में अग्रणी भूमिका निभा रहा है | इसकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई प्रसिद्ध सम्मान प्राप्त हुए है।
नयी दिल्ली , 25 अप्रैल: ( भाषा ) जोधपुर की एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ बलात्कार के 2013 के एक मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम को आज दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी। इस मामले में अब तक का घटनाक्रम इस प्रकार हैं :-
01 सितंबर 2013 -एक नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़ित के अभिभावकों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी।
06 नवंबर 2013- जोधपुर पुलिस ने आसाराम औैर चार सह आरोपियों के खिलाफ पोक्सो कानून , किशोर न्याय कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया।
07 फरवरी 2014 - जोधपुर की एक अदालत ने दुष्कर्म , आपराधिक षडयंत्र और अन्य अपराधों के लिए आसाराम के खिलाफ आरोप तय किए।
11 अगस्त 2016 - उच्चतम न्यायालय ने आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इंकार किया , आसाराम के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया।
07 अप्रैल 2018 - मामले में अंतिम दलीलें पूरी हो गयीं और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
17 अप्रैल 2018 - राजस्थान उच्च न्यायालय ने सुनवाई अदालत को आदेश दिया कि वह अपना फैसला जोधपुर केंद्रीय कारागार के अंदर सुनाए ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े।
25 अप्रैल 2018 - अदालत ने आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी।