Asaram Bapu Case Verdict LIVE: आसाराम को उम्रकैद, बाकियों को 20 साल की सजा
जोधपुर, 25 अप्रैल:
आसाराम रेप केस फैसला : पंचकूला की घटना से सबक लेते हुए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है, जोधपुर में धारा 144 लागू है और शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
हाइलाइट्स:
जज मधुसूदन शर्मा की अदालत ने नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उनके साथ सहअभियुक्त शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
सज़ा स्थगन के लिए लिए आसाराम के वकील हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका दायर करेंगे.
कोर्ट का समय खत्म होने के एक घंटे बाद भी चल रही कार्यवाही
बाबा के कंट्रोल रूम से एक मैसेज वायरल किया गया है. इस मैजेस में भक्तों को ये संदेश दिया गया है कि आसाराम से पोस्को की धारा हटा दी गई है और साथ ही ये कहा गया है कि अगर आप हरिद्वार में बैठे हैं तो वहां पर जप करो.
जेल में एंबुलेंस, आसाराम की तबियत बिगड़ने की खबर
फैसला सुनते ही सिर पकड़कर बैठक गया आसाराम
सजा पर बहस के दौरान आसाराम के वकीलों ने रखी तीन दलीलें
एक-एक करके सभी बाबा पकड़े जा रहे हैं: अशोक गहलोत
कोर्ट ने न्याय दिया है: पीड़ित के पिता
हम अपनी लीगल टीम से बात कर रहे हैं: आश्रम प्रवक्ता
आसाराम की वजह से सुनवाई में हुई 15 मिनट की देरी
गवाह अखिल गुप्ता के परिवार को दी गई सुरक्षा
जोधपुर की बैरक नंबर 2 को बनाया गया है कोर्ट
दोषी पाए जाने पर हो सकती है 31 साल तक की सजा
आसाराम बापू की और से साधको को संदेश
आसाराम जैसे बलात्कारियों को फांसी की सजा मिले: महेंद्र चावला आसाराम के अहमदाबाद आश्रम ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपील
जोधपुर में दो स्टेडियमों को अस्थाई जेल में बदला गया
आसाराम पर फैसले से पहले रेप पीड़िता और गवाह के घर सुरक्षा बढ़ाई गई
ड्रोन से रखी जा रही है नज़र, चार समर्थक गिरफ्तार
वाराणसी आश्रम में आसाराम के लिए प्रार्थना कर रहे हैं भक्त
पीठासीन अधिकारी मधुसूदन शर्मा पहुंचे कोर्ट, कुछ ही देर में रवाना होंगे जेल
बिना इजाजत जेल के 500 मीटर दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं
आसाराम केस : सजा हुई तो आसाराम को हो सकती है इतने साल की जेल...
Asaram Case: जोधपुर में आसाराम के समर्थकों से निपटने के लिए तैयार की अस्थाई जेल
आसाराम पर फैसला: किले में बदला जोधपुर, हिरासत में लिए गए 378 लोग, 3 राज्यों में सुरक्षा मुस्तैद
नाबालिगों से यौन शोषण मामले के आरोपी आसाराम को जोधपुर अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उनके सह-आरोपी शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर में दो स्टेडियमों को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का आदेश दिया है. गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि इन तीनों राज्यों में आसाराम के हजारों समर्थक हैं. बीकानेर से मंगवाए ड्रोन के जरिए जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर निगरानी की जा रही है. पंचकूला की घटना से सबक लेते हुए राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है, जोधपुर में धारा 144 लागू है और शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है. राजस्थान पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 और धारा 107 के तहत इन लोगों को 28 अप्रैल तक के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है.
आसाराम को सितंबर 2013 में इंदौर के खंडवा रोड आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ आसाराम आश्रम की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
3:17 pm (IST)
आसाराम की बेटी भारतीश्री देखती हैं आश्रम का कामकाज, नाचती हैं, गाती हैं, करती हैं प्रवचन.
3:16 pm (IST)
शिल्पी थी आसाराम की हनीप्रीत! बच्चियों को भेजती थी आश्रम
3:01 pm (IST)
भारतीय कॉम्यूनिस्ट पार्टी ने सज़ा का स्वगात किया है
2:58 pm (IST)
जज मधुसूदन शर्मा की अदालत ने नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उनके साथ सहअभियुक्त शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है
2:53 pm (IST)
सज़ा स्थगन के लिए लिए आसाराम के वकील हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका दायर करेंगे
2:44 pm (IST)
जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम पर ये बड़ा फैसला सुनाया है. आसाराम की सजा का ऐलान होते ही साबित हो गया है कि कानून सबके लिए बराबर है, और रेप जैसे संगीन जुर्म के लिए कानून किसी को नहीं छोड़ता.
2:41 pm (IST)
उम्र कैद की सजा का ऐलान होते ही आसाराम के आंसू निकल गए. अपने ही आश्रम की नाबालिग शिष्या से रेप मामले में आसाराम को जोधपुर अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी है. अब आसाराम को अपनी सारी बची हुई जिन्दगी जेल में ही बितानी होगी.
2:37 pm (IST)
आसाराम कोे जोधपुर अदालत ने बलात्कार मामले में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा उनके सह-आरोपी शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है.
2:24 pm (IST)
आखिर क्या हुआ था उस रात जोधपुर के मणाई आश्रम में!- News18 हिंदी
2:23 pm (IST)
कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से रेप के दोषी आसाराम को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें आसाराम के साथ पीएम मोदी का पुराने वीडियो और तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. वीडियो की शुरुआत एक कोट के साथ होती है, "किसी इंसान को उसकी संगति के जरिए पहचाना जाता है."
(साभार- न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com