शाम 06:35 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल: (भाषा) आज शाम 06:35 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य-समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. महाभियोग नायडू-आदेश
नयी दिल्ली, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष की ओर से दिया महाभियोग का नोटिस खारिज करते हुए राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि प्रस्ताव में न्यायमूर्ति के खिलाफ लगाये गये आरोप न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमतर करके आंकने वाले हैं।
2. महाभियोग लीड कांग्रेस नयी दिल्ली
कांग्रेस ने देश के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा खारिज किये जाने के फैसले को आज 'असंवैधानिक और गैरकानूनी' करार दिया और कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी।
3. कांग्रेस अभियान लीड राहुल नयी दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्चियों से बलात्कार की हालिया घटनाओं, दलितों पर कथित अत्याचार, बैकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी और ‘राफेल घोटाले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश जल रहा है, लेकिन मोदी को सिर्फ फिर से प्रधानमंत्री बनने की चिंता सता रही है।
4. राहुल शाह नयी दिल्ली
केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान की भावना को खत्म करने का काम किया है जो लोकतंत्र के बजाए वंशवाद का शासन कायम रखना चाहती है।
5. प्रादेशिक: पंचायत नामांकन
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों द्वारा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगाने के बीच आज पंचायत चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुआ।
6. प्रादेशिक कश्मीर मार्ग जम्मू
जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को जोड़ने वाले मुगल मार्ग को यातायात के लिए फिर खोल दिया गया है। भूस्खलन और बर्फबारी के कारण यह चार दिन से बंद था।
7. विश्व अमेरिका
कैंब्रिज एनालिटिका वाशिंगटन, फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजरों के डेटा में सेंध लगा चुके एप को बनाने वाले कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपनी भूमिका का बचाव करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी की ओर से उनके विरोध में उन्होंने एक शब्द भी नहीं सुना है।
8. विश्व बेल्जियम अब्देसलाम लीड
ब्रसेल्स, मार्च 2016 में ब्रसेल्स में पुलिस के साथ गोलीबारी मामले में बेल्जियम की एक अदालत ने आज सलाह अब्देसलाम को आतंकवाद से संबंधित हत्या के प्रयास का दोषी करार दिया और 20 साल जेल की सजा सुनायी। अर्थ24 शेयर बंद मुंबई, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 35 अंक की बढ़त के साथ 34,450.77 अंक पर पहुंच गया।
9. अर्थ: चीन मोदी शी बीजिंग
चीन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह वुहान में होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में वैश्वीकरण और बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर जोखिम पर चर्चा करेंगे और दुनिया को काफी ‘सकारात्मक चीजें सुनने’ को मिलेंगी।
10. अर्थ: चीन सुषमा द्विपक्षीय
बीजिंग, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक की। इसमें व्यापार और निवेश सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
11. खेल: स्क्वाश सेंथिलकुमार चेन्नई
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने अमेरिका में मेडिसन ओपन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के त्रिस्तान आईसेले को शिकस्त देकर अपना पहला पीएसए विश्व टूर खिताब जीता है.
12. खेल जूडो
नयी दिल्ली, भारतीय जुडोकाओ ने नेपाल के ललितपुर में 20 से 22 अप्रैल तक हुई आठवीं दक्षिण एशियाई सीनियर जूडो चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते।
swatantrabharatnews.com