शाम 08 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली , 22 अप्रैल: आज शाम 08 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. कोविंद मृत्युदंड लीड अध्यादेश नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में दोषी व्यक्तियों को मृत्युदंड तक की सजा देने संबंधी अध्यादेश को आज अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
2. कांग्रेस कर्नाटक लीड उम्मीदवार नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी कर दी जिसमें छह सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं।
3. महाभियोग कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को खुद तय करना चाहिए कि महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस पर कार्रवाई पूरी होने तक उन्हें बतौर न्यायाधीश काम करना या नहीं करना है।
4. माकपा लीड येचुरी
हैदराबाद, कई हफ्ते की अनिश्चितता के बाद माकपा ने आज यहां अपनी 22वीं पार्टी कांग्रेस में सीताराम येचुरी को एकमत से महासचिव चुन लिया।
5. पंजाब जत्था लीड लापता
अमृतसर, सिख जत्थे के साथ 10 दिन की तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गया एक भारतीय व्यक्ति लापता हो गया है।
6. चीन मोदी शी लीड सम्मेलन
बीजिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचारों का आदान प्रदान करने तथा दोनों देशों के बीच परस्पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए 27 और 28 अप्रैल को साम्यवादी देश के वुहान शहर में एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
7. चीन स्वराज दूसरीलीड वांग
बीजिंग, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों तथा रिश्तों में सुधार के लिए उच्च स्तरीय संवाद की गति को तेज करने पर चर्चा की।
8. खेल आईपीएल चेन्नई लीड पारी
हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए अम्बाती रायुडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट पर 182 रन बनाये।
9. खेल आईपीएल दिल्ली संभावना
नयी दिल्ली, स्टेडियम से जुड़ी अड़चनों के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जब अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर कल यहां आईपीएल-11 का पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी तो उसके लिये क्रिस गेल के तूफान को थामकर किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
10. कोविंद भगोड़ा अध्यादेश
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भगोड़े आर्थिक अपराधी अध्यादेश- 2018 को अपनी मंजूरी दे दी है।
11. पीएनबी घोटाला सरकार
नयी दिल्ली, सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक के हितों की रक्षा करने के लिए अमेरिका में नीरव मोदी की कंपनियों की दिवाला प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया है।
swatantrabharatnews.com