लिन के विस्फोट से कोलकाता के 191
कोलकाता,21 अप्रैल: (वार्ता) आईपीएल-11 में विदेशी बल्लेबाज़ों का जलवा जारी है और इस बार क्रिस लिन की 74 रन की विस्फोटक पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
आईपीएल-11 में पिछले दो दिनों में दो विदेशी बल्लेबाज़ों क्रिस गेल और शेन वाटसन ने आतिशी शतक ठोके। इस क्रम को बरकरार रखते हुये आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने मात्र 41 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन की बेहतरीन पारी खेली।
लिन ने सुनील नारायण (एक) का विकेट दूसरे ओवर में ही गिरने के बाद रॉबिन उथप्पा (34) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। उथप्पा को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। उथप्पा ने 23 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उथप्पा के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज़ नीतीश राणा मात्र तीन रन बनाकर रनआउट हो गये।
उथप्पा का विकेट 78 और राणा का विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। लिन ने इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक(43) के साथ चौथे विकेट के लिये 65 रन जोड़े। लिन को एंड्रयू टाई ने आउट किया और उनका विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। आंद्रे रसेल ने 10 रन बनाये जबकि कार्तिक 28 गेंदों पर छह चाैकों की मदद से 43 रन बनाने के बाद 185 के स्कोर पर पवेलियन लौट गया।
बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर शरण ने रसेल और कार्तिक के विकेट लिये। टाई ने टॉम करेन को आउट किया जबकि शुभमन गिल 14 रन पर नाबाद रहे। शरण ने 50 रन पर दो विकेट, टाई ने 30 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 33 रन पर एक विकेट और मुजीबुर रहमान ने 32 रन पर एक विकेट लिया।
swatantrabharatnews.com