क्यों उन्नाव और कठुआ के आरोपियों को बचाने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता आगे आए? ___ सुरेश लोहिया, लो.स.पा.
झाँसी, 21 अप्रैल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बयोबृद्ध समाजवादी नेता- सुरेश लोहिया ने उन्नाव और कठुआ में हुए यौन अपराधों की घटना से शर्मसार हुए देश और मानवता से आहत होकर कहा कि, "उन्नाव एवं कठुआ की घटनाऔ ने ना सिर्फ मानवता को शर्मसार किया बल्कि कानून व्यवस्था के जिम्मेवारौं को भी बेनकाब किया है।
सुरेश लोहिया ने पूछा कि, क्यों उन्नाव और कठुआ के आरोपियों को बचाने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता आगे आए?
क्या इन पर भी अपराधियों को बचाने की धाराओं में मुकदमे मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत सरकार दिखाएगी?
निर्भया मामले के बाद यौन के खिलाफ सख्त कानून लाया गया विभिन्न राज्यों में मासूमों के बलात्कारियों को मौत की सजा का प्रावधान हुआ, लेकिन कितनों को सजा हुई?
जबकि इंसानों में महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं कानून बनाने या घटना होने पर सियासत करने से काम नहीं चलेगा सभी दलों को निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर जागृति अभियान चलाना होगा राजनीति से अपराधियों, दुष्कर्मियों, बाहुबली और भ्रष्टाचारियों का सफाया नहीं होगा तो कानून व्यवस्था सुधरने की उम्मीद बेमानी है।"
समाजवादी नेता ने लोगों का आह्वाहन किया कि, "आमजन भी बेदाग छवि वालों को ही वोट देने की ठान ले, बदलाव आपके हाथ में है, समय आ गया है सिस्टम में बदलाव का अभी नहीं तो कभी नहीं।"
swatantrabharatnews.com