VIDEO: खबर का असर : सीएम ने भूमिहीन आदिवासियों से की बात: आश्वासन के बाद धरना स्थगित___ रघु ठाकुर .
- वर्ष1952 से आंदोलन जारी - स्वतंत्र भारत न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है.
- रघु ठाकुर ने जताया मीडिया का आभार.
- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर की अगुवाई में शुरू हो चुके आंदोलन में हज़ारों आदिवासी छत्तीसगढ़ की राजधानी - रायपुर में डटे रहे.
- सीएम के 30 दिन में मामले के हल के आश्वासन के बाद धरना स्थगित
(वीडियो- साभार You Tube)
- मीडिया/ न्यूज में वन भूमि पट्टे के लिए आंदोलन करने आदिवासियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आंदोलनरत आदिवासियों को दी बड़ी राहत.
रायपुर, 19 अप्रैल: स्वतंत्र भारत न्यूज/ मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. न्यूज/ मीडिया में वन भूमि पट्टे के लिए आंदोलन करने आदिवासियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर तथा भूमिहीन आदिवासियों से बात-चीत कर मामले को 30 दिन में हल करने का आश्वासन दिया तथा रघु ठाकुर को भरोसा दिलाया कि, उनकी मांगो को पूरा किया जाएगा.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता रघु ठाकुर ने कहा, कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि 30 दिनों के भीतर भूमिहीन आदिवासियों को वन भूमि पट्टा देने का काम शुरू हो जाएगा. इस दिशा में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद धमतरी कलेक्टर ने तत्काल फोन पर बात की. और कहा कि किसी भी भूमिहीन आदिवासियों को अभी परेशान नहीं किया जाएगा, न ही उन्हें उनके स्थानों से हटाया जाएगा.
1952 से ही वन भूमि पट्टे की मांग को लेकर संघर्ष आदिवासियों की तीन पीढ़ी आंदोलन करते-करते थक गई है, लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हुई. लिहाजा एक बार फिर अनिश्तिचकालीन धरना देने राजधानी रायपुर बोरिया-बिस्तर लेकर पहुँचे थे. तीन दिनों रायपुर में आदिवासियों ने धरना. और एक फिर वे सीएम के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त अपने घर को लौट रहे हैं .
(साभार- मल्टी मीडिया & You Tube)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com