सिद्दारामैया ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बेंगलुरू 20 अप्रैल: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने 12 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैसुरु की चामुंडेश्वरी सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र भरने वाले शीर्ष नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और मुख्यमंत्री के पुत्र डॉ़ यतीन्द्र शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री सिद्धारामैया इस सीट से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें पांच बार वह विजयी रहे हैं। जनता दल (एस) के कुमारस्वामी ने दो विधानसभा सीटों, रामनगरम और चन्नपटना से नामांकन पत्र दाखिल किये। वर्तमान में वह चन्नपटना से विधायक हैं। डॉ यतीन्द्र ने वरूण सीट से नामांकन पत्र भरा है। राजनीति के क्षेत्र में उनका यह पहला कदम है।
नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अन्य दिग्गजों में शरणप्रकाश पाटिल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खडगे के पुत्र प्रियांग खडगे और भारतीय जनता पार्टी के नेता एम वी गुट्टेदार शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुयी थी और अभी तक केवल 250 उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल किये हैं। बसवा जयंती की वजह से 18 मई को नामांकन पत्र नहीं भरे जा सके थे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है और 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 27 अप्रैल तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं।
(साभार- वार्ता/नया इंडिया)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com