VIDEO: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले आदिवासियों का सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी
आदिवासियों की छह दशक पुरानी जमीन समस्या होगी हल - रघु
(वीडियो साभार- You Tube)
रायपुर 18 अप्रैल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले हज़ारों आदिवासियों ने अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में शुरू कर दिया। पार्टी के अध्यक्ष अशोक पंडा ने बताया कि 1950 के दशक से वनभूमि पर खेती कर रहे नगरी सिहावा अंचल गांव उमरादेहान, ढेलकाभर्री, देवभर्री, कुसुम भर्री के अदिवासियों की भूमि को 1987 में वन विभाग द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। आदिवासियों ने इसका विरोध किया तो उस समय भाजपा अध्यक्ष के रूप में वर्तमान के मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा आदिवासियों के पूर्व कब्जे की जमीन का पट्टा देने की बात कही गई थी। लेकिन वादे के बाद उसमें कोई कार्यवाई नहीं हुई मामला जस का तस लटका रहा। इस बीच आदिवासियों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया पर कोई मतलब नहीं निकला। बल्कि इसके लिए आदिवासियों को जेल की हवा भी खानी पड़ी। इसमें भूमि का पट्टा दिए जाने, नहरों और बांधों का विस्तार किए जाने जैसी मांगे रखी गईं हैं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी(लोसपा) के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने आज उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ के सिंहावा क्षेत्र में आदिवासियों को वन भूमि पर पट्टे देने की छह दशक पुरानी मांग अब मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद पूरी हो जायेगी।
(वीडियो साभार- You Tube)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com