आदिवासियों की छह दशक पुरानी जमीन समस्या होगी हल - रघु
रायपुर 18 अप्रैल: (वार्ता) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी(लोसपा) के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने आज उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ के सिंहावा क्षेत्र में आदिवासियों को वन भूमि पर पट्टे देने की छह दशक पुरानी मांग अब मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद पूरी हो जायेगी।
श्री ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री डा.सिंह से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ..मुख्यमंत्री ने कहा है कि छह दशक पुरानी इस समस्या का वह निश्चित रूप से हल करवायेंगे..।उन्होने कहा है कि सुराज अभियान के बाद उच्च स्तरीय बैठक आहूत करेंगे जिसमें उन्हे भी बुलाया जायेगा और इस समस्या का हल निकाला जायेगा।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री समस्या के हल के प्रति गंभीर है इससे उन्हे लगता है कि अब हल निकल आयेगा।
उन्होने कहा कि छह दशक पुरानी इस समस्या को लेकर पिछले महीने उनके नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने राजधानी रायपुर में एक सप्ताह तक धरना दिया था,जिसे मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थगित किया गया था।इसके बाद आदिवासियों ने सिंहावा क्षेत्र में धरना शुरू किया गया था।दुबली वन क्षेत्र के कुछ वन अधिकारियों के षडयंत्र से शान्तिपूर्ण धरना दे रहे लोगो पर हमला करवाया गया।डा.सिंह ने जानकारी मिलने पर तत्काल हस्तक्षेप किया।
श्री ठाकुर ने दो दिन पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा असहमति रखने वालों से भी बातचीत करने के अधिकारियों को दिए निर्देश की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि कहा कि बस्तर में अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने वाले पुलिस अधिकारी उनके इस संकेत को समझेगे।उन्होने मंदिरों में प्रवेश को लेकर महिलाओं और पुरूषों के बीच भेदभाव की आलोचना करते हुए इसके लिए संघर्ष कर रही भूमाता बिग्रेड की तृप्ति देसाई की सराहना की।उन्होने नोयडा में बीएमडब्ल्यू से चार लोगो की मौत दुखद बताते हुए कहा कि इन मामलों में हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
swatantrabharatnews.com