नाबालिग से रेप पर फांसी का हो प्रावधान, केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की क़ानूनी प्रक्रिया पर पैनी निगरानी की जाए और उसका फॉलोअप किया जाए. साथ ही ऐसे मनोवृति वाले लोगों में भय पैदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग हो.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष(उ. प्र.)- सच्चिदा नन्द श्रीजवास्तवा ने कहा कि, "श्री श्री योगी जी अपने सरकार और पार्टी की नाकामी छुपाने के लिए ऐसा बोल रहे है.
पत्र लिखने की क्या जरूरत है?-
जब बिल पास करके जन-बिरोधी क़ानून बनाये जा सकते हैं, तो बिल पास करके फांसी की सजा का क़ानून क्यों नहीं बन सकता है."
लखनऊ, 18 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को सीएम योगी ने प्रदेश के आला अफसरों के पेंच कसे. मुख्यमंत्री ने बुधवार दोपहर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के साथ एडीजी महिला सुरक्षा, प्रमुख सचिव महिला कल्याण, प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने महिलाओं के प्रति अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी.
सीएम योगी ने कहा कि नाबालिग से रेप पर फांसी का प्रावधान हो, इसके लिए वह केंद्र सरकार को लिखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी, डीएम जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापार मंडल, एनजीओ को साथ लेकर जागरूकता फैलाएं. लोगों में सुरक्षा भाव पैदा करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि स्कूलों चौराहों पर सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाए जाएं. प्रदेश की महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 100 के बीच समन्वय बढ़ाया जाए. डॉक्टरों को रेप जैसे मामलों में मेडिकल करते समय संवेदनशीलता बरतने की ट्रेनिंग दी जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की क़ानूनी प्रक्रिया पर पैनी निगरानी की जाए और उसका फॉलोअप किया जाए. साथ ही ऐसे मनोवृति वाले लोगों में भय पैदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग हो. डायल 100 के वाहन भी सक्रिय रहें. ऐसी घटनाओं मे कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक सबकी जवाबदेही तय होगी. सीएम ने कहा कि एडीजी और आईजी जिलों में जाएं और ज़मीन पर जाकर हालात का जायज़ा ले और कार्रवाई सुनिश्चित करें. सीएम योगी ने कहा कि यह देखना होगा कि समाज में ऐसी मनोवृति क्यों बढ़ रही है और कैसे इस पर अंकुश किया जाएं.
मुख्य मंत्री के केंद्र को पत्र लिखने कि बात पर प्रतिक्रया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष(उ. प्र.)- सच्चिदा नन्द श्रीजवास्तवा ने कहा कि, श्री श्री योगी जी अपने सरकार और पार्टी कि नाकामी छुपाने के लिए ऐसा बोल रहे है.
पत्र लिखने कि क्या जरूरत है. जब बिल पास करके जांबिरोधी क़ानून बनाये जा सकते हैं, तो बिल पास करके फांसी कि सजा का क़ानून क्यों नहीं बन सकता है."
swatantrabharatnews.com