प्यार की यह कलियाँ वाकई सुखद एहसास देती हैं! सतीश चंद्र
आईएएस में प्रथम रैंक हासिल करने वाली दलित समाज की "टीना डाबी" और दूसरे रैंक पर रहे मुस्लिम समाज" के आमिर अतहर की शादी.
टीना डाबी और आमिर दोनों ने खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में शादी रचाई. इस शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहे.
लखनऊ, 16 अप्रैल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (U.P.) - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, लखनऊ के जिला अध्यक्ष- अरुण कुमार तिवारी, सचिव- सतीश चंद्र और प्रियंका न्यूज़ के सम्पादक- राम प्रकाश वरमा ने IAS में प्रथम रैंक हासिल करने वाली दलित समाज की "टीना डाबी" और दूसरे रैंक पर रहे मुस्लिम समाज" के आमिर अतहर की शादी पर इस युवा जोड़ी को शादी की ढेर सारा मुबारकबाद और आशीष दिया है.
मुबारकबाद और आशीष देते हुए सतीश चंद्र ने कहा कि, IAS में प्रथम रैंक हासिल करने वाली दलित समाज की "टीना डाबी" और दूसरे रैंक पर रहे मुस्लिम समाज" के आमिर अतहर को उनकी शादी की बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद एवं शुभकामनाए्ँ । जाति धर्म से ऊपर उठ कर इँन्सानों से नाता जोडो । यह युवा जोडी समाज को दिशा दे रही है ।
घृणा भरे माहौल में प्यार की यह कलियाँ वाकई सुखद एहसास देती हैं।
ज्ञातब्य हो कि, आईएएस ऑफिसर टीना डाबी और आमिर उल शफी खान ने अपने करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर ली. दोनों ने 2015 में यूपीएससी के पेपर साथ में दिए थे. इस एग्ज़ाम में टीना डाबी टॉपर रहीं और आमिर दूसरी पोजिशन पर आए. दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी. दोनों साल 2015 से ही एक-दूसरे के साथ हैं. टीना और आमिर शुरूआत से ही अपने रिश्तों को लेकर काफी खुले विचारों के रहे हैं. दोनों लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते रहे हैं.
दोनों ने खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में शादी रचाई. इस शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहे. इंडियाटूडे की एक खबर के मुताबिक टीना ने बताया कि पहली बार मैं और आमिर मसूरी के लाल बहादुर शात्री नेशनल अकादमी में मिले. हम दोनों की मुलाकात सुबह हुई और शाम तक आमिर मेरे घर के दरवाजे पर थे. (उसके लिए पहली नज़र में प्यार हो गया.)
साल 2016 में अपने फेसबुक अकाउंट पर भी टीना से अपने और आमिर के रिश्ते को दुनिया को बताया. आपको बता दें टीना हिंदू हैं और आमिर मुस्लिम इसी वजह से दोनों के इस रिश्ते को कई हिंदू संगठनों ने ‘लव जिहाद’ का नाम दिया. 24 वर्षीय टीना डाबी राजस्थान कैडर ऑफिसर हैं और इनकी पोस्टिंग अजमेर में है.
swatantrabharatnews.com