पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश के आवास पर गोलीबारी
लाहौर 16 अप्रैल: (वार्ता) पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश इजाज उल अहसान के आवास पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलियां बरसाई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने यहा जानकारी दी।
प्रशासन का कहना है कि रविवार को श्री अहसान के आवास के बाहर हुई इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। श्री अहसान उस पांच सदस्सीय पीठ का हिस्सा थे जिसने पिछले वर्ष जुलाई में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किया था।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने रायटर को बताया कि श्री अहसान के घर के बाहर चली हुई गोलियां बरामद की गयी हैं। इस गोलीबारी के लिए किसी संदिग्ध का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा है इस गोलीबारी के पीछे राजनीतिक उद्देश होने की आशंका है। ताकि न्यायपालिका पर ‘दबाव’ डाला जा सके। उन्होंने लिखा, “जस्टिस इजाज उल अहसान के घर पर गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी लोकतंत्र में न्यायपालिका पर दबाव डालने के लिए इस तरह की माफिया जैसी चालें अस्वीकार्य है।”
दिनेश
रायटर
(साभार- वार्ता)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com