ट्रंप चाहते हैं जल्द से जल्द हो सीरिया से सेनाओं की वापसी
वाशिंगटन 16 अप्रैल: (रायटर) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि सीरिया से अमेरिका की सेनाएं जल्द से जल्द वापस लौट आएं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने कहा था कि उन्होंने श्री ट्रंप को सीरिया में लंबे समय तक सेनाएं बनाए रखने के लिए मना लिया है इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह बयान जारी किया है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने कल बयान जारी कर कहा, “अमेरिका के मिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्री ट्रंप इस बारे में पूरी तरह से साफ रुख रखते हैै कि अमेरिका की सेनाएं जल्द से जल्द वापस लौटें।”
उन्होंने कहा, “हम आईएसआईएस के पूरी तरह खत्मे और उसकी वापसी को रोकने वाले परिस्थिति के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प है। इसके अलावा हम चाहते है कि हमारे क्षेत्रीय सहयोगी और साझेदार क्षेत्र की सुरक्षा की वित्तीय और सैन्य जिम्मेदारी लें।”
दिनेश
रायटर
(साभार- वार्ता)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com