अमेरिकी उप राष्ट्रपति के सलाहकार का इस्तीफा
वाशिंगटन, 16 अप्रैल: (रायटर) अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंसे के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान लर्नर ने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
व्हाइट हाऊस के अाधिकारियों ने बताया कि श्री लर्नर ने कल रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उनकी नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार रात की गई थी। वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हैली के शीर्ष सहायक थे।
उप राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार रात जारी एक बयान में उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा था कि श्री लर्नर विदेश नीति मसलों पर उप राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार होंगें लेकिन रविवार रात ही एक नया बयान जारी किया गया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके स्टाफ के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि वह “ट्रंप विरोधी यानि नेवर ट्रंपर ” है। राष्ट्रपति चुनावों से पहले 2016 में श्री लर्नर ने पार्टी उम्मीदवार के तौर पर रिपब्लिकन सांसद मार्को रूबियो के नाम का समर्थन किया था।
समाचार और जानकारी संबंधी वेबसाइट एक्सिओज के मुताबिक श्री ट्रंप ने अपने चीफ आफॅ स्टाफ जान कैली को श्री लर्नर की नियुक्ति रद्द करने काे कहा था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वह सुश्री हैली के सहायक के तौर पर काम करते रहेंगें।
जितेन्द्र, रायटर
(साभार- वार्ता)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com