रेप के मामलों में न्याय जरूर हो, ब्रिटेन आने से पहले मोदी ये निश्चित करें: भारतीय छात्रों का पीएम को खत
मोदी एक समिट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ब्रिटेन के दौरे पर जा रहे हैं।- फाइल
मंगलवार से पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा शुरू होगा। वे बुधवार को लंदन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
लंदन. 15 अप्रैल: ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के एक संगठन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्नाव और कठुआ गैंगरेप केस में जल्द न्याय दिलाने की अपील की है। लंदन स्थित भारतीय हाई-कमीशन को दिए पत्र में छात्रों ने कहा कि हाल ही के समय में जिस तरह की घटनाएं भारत में हुई हैं, उसके लिए पीएम को अभूतपूर्व कदम उठाकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को ही दोनों घटनाओं की निंदा की।
ब्रिटेन दौरे से पहले उठाएं कड़े कदम
- ‘द नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युम्नाइ यूनियन (एनआईएसएयू), यूके’ के साथ 19 अन्य भारतीय संस्थानों ने पीएम मोदी से ब्रिटेन आने से पहले ही मामलों पर कड़े कदम उठाने की अपील की है। यूनियन ने पत्र में लिखा, “हम उम्मीद करते हैं कि जब आप ब्रिटेन आएंगे, तब तक आप इस मामले पर कार्रवाई कर चुके होंगे और भारत में कानून और व्यवस्था ठीक से लागू होगी, ताकि जब आप ‘भारत की बात सबके साथ’ में हमें संबोधित करेंगे तो बता पाएं कि इन मामलों पर आपने क्या कड़े कदम उठाए।’’
- बता दें कि मंगलवार से पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा शुरू होगा। वे बुधवार को लंदन स्थित भारतीय समुदाय के साथ ‘भारत की बात, सबके साथ’ इवेंट में संबोधित करेंगे।
साबित करें कि सरकार आरोपियों के साथ नहीं
- पत्र में उन्नाव की घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया, “सरकार मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर के साबित करे कि वो आरोपियों के साथ नहीं है, क्योंकि आरोपी के तार कहीं ना कहीं ताकतवर लोगों के साथ जुड़े थे.
नोटबंदी जैसे फैसले लेने की जरूरत
- एनआईएसएयू ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, “असाधारण समय में असाधारण कदम उठाना बेहद जरूरी हैं। आप नोटबंदी जैसे कठिन फैसले करने में नहीं हिचकें। कृपया कुछ वैसे ही असाधारण कदम उठाएं ताकि साबित हो जाए कि भारत की बेटियां भी अहमियत रखती हैं।’’
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com