पूर्ण शराब बंदी अविलम्ब लागू करो: क्या मुख्य मंत्री योगी जी बिहार के मुख्य मंत्री - नितीश कुमार से कमजोर हैं?
कालेज और आवासीय कालोनियों के लड़के और लडकियां नशे की शिकार हो रही हैं तथा आवासीय कालोनियों और कॉलेजों के सामने खुल रही है सरकारी शराब और बियर की दुकानें - आम लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आंकड़े भी बताते हैं कि, जिस दिन शराब और बियर की दुकान बंद रहती है, उस दिन क्राइम का आंकड़ा निचे चला जाता है.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी के लिए प्रतिबद्ध है तथा उत्तर प्रदेश में अविलम्ब पूर्ण नशाबंदी लागू करने की मांग करती है.
[सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष(उ.प्र.) - लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी]
लखनऊ 22 अप्रैल: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी को ट्वीट कर "उत्तर प्रदेश में अविलम्ब पूर्ण नशाबंदी" लागू करने की मांग की है.
प्रदेश अध्यक्ष ने योगी जी को ट्वीट करके यह भी पूछा है कि, क्या वे बिहार के मुख्य मंत्री- नितीश कुमार से भी कमजोर हैं कि, वे उत्तर प्रदेश में पूर्ण सराब बंदी - पूर्ण नशा बंदी लागू नहीं कर पा रहे हैं.
श्रीवास्तव ने बताया कि, उनहोंने मुख्य मंत्री- योगी जी को ट्वीट कर आवासीय कालोनियों और स्कूलों- कालेजों के पास खुले सरकारी शराब और बियर के दूकान की फोटो भेजकर यह भी मांग की है कि, यदि पूर्ण नशाबंदी लागू करने में यदि कोई संवैधानिक संकट आ रहा हो तो कम से कम आवासीय कालोनियों, पार्क और स्कूलों- कालेजों के पास खोले गए शराब और बियर की दूकान तो अविलम्ब बंद ही करा दें, क्योंकि, एक तरफ जहां शोहदे कालेज के लड़कियों और पार्क में टहलने आने वाली महिलाओं और लड़कियों को छेड़ते है, वहीँ दूसरी तरफ देश और प्रदेश के भविष्य - कालेज और आवासीय कालोनियों के लड़के और लडकियां नशे की शिकार हो रही हैं तथा आवासीय कालोनियों और कॉलेजों के सामने खुल रही है सरकारी शराब और बियर की दुकानें - आम लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
श्रीवास्तव ने स्वतंत्र भारत न्यूज़ के साथ हुयी वार्ता में बताया कि, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी पूर्ण नशाबंदी के लिए प्रतिबद्ध है और वे पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर के दिशा-निर्देशन में शांति पूर्वक प्रदेश और देश में पूर्ण नशाबंदी के लिए संघर्ष और आंदोलन करते रहेंगे.
श्रीवास्तव ने कहा कि, मुख्य मंत्री- योगी जी को भी अपनी प्रतिबद्धता और लोगों से किये वादे के अनुरूप अविलम्ब पूर्ण नशाबंदी का आदेश जारी कर प्रदेश की माताओं और बहनों को रहत पहुंचाना चाहिए तथा प्रदेश और देश के भविष्य को नशे का शिकार होने से बचाना चाहिए, क्योंकि, कोई ऐसा दिन नहीं होता जब आवासीय कालोनियों, पार्को और स्कूल-कालेजों के पास खोले गए सरकारी शराब व बियर की दुकान पर खड़े सोहदे कालेज की लड़कियों और कालोनी तथा पार्क में टहलने आने- जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को छेड़ते न हों.
-
You Retweeted
@adityanath_cm क्या आप बिहार के मुख्य मंत्री- नितीश कुमार से भी कमजोर हैं कि, आपको उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करने में इतना बिलम्ब हो रहा है. उ.प्र.: पूर्ण शराब बंदी अविलम्ब लागू करिये. सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- लो.स.पा. -
@adityanath_cm क्या आप बिहार के मुख्य मंत्री- नितीश कुमार से भी कमजोर हैं कि, आपको उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करने में इतना बिलम्ब हो रहा है. उ.प्र.: पूर्ण शराब बंदी अविलम्ब लागू करिये. सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- लो.स.पा. -
You Retweeted
@adityanath_cm उ.प्र. में पूर्ण शराब बंदी अविलम्ब लागू करिये और नशामुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के अपने वादे तुरंत पूरा करें. हम लोग क्या पूरा समाज और विशेषकर महिलायें-बच्चे, सरकार द्वारा आवासीय कालोनियों/स्कूल-कॉलेजों के पास शराब और बियर की सरकारी दूकान खोलने से नशा के हो रहे हैं. -
You Retweeted
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) Retweeted सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)
क्या इसी प्रकार आवासीय कालोनियों और स्कूलों-कालेजों के पास सरकारी शराब और बियर की दूकान खोलवाकर नशामुक्त उतर प्रदेश बनाने का वादा निभाएंगे. पार्टी प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी अविलम्ब लागू करने की मांग करती है.
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) added,