उत्तर प्रदेश पुलिस का कमाल, राहगीर को बना दिया जुआरी
घर से टिन का चादर खरीदने के लिए आया था बाजार
6 हजार की जगह महज 16 सौ रुपये की दिखाई बरामदगी
गोण्डा, 14अप्रैल: अपनी मित्र पुलिस गुडवर्क के चक्कर में निर्दोष को भी अभियुक्त बनाने से जरा भी गुरेज नही करती है। धानेपुर पुलिस ने कुछ ऐसा ही कमाल करके दिखाया है। अपनी पीठ थपथपाने के लिए राहगीर को ही जुआरी बना दिया। घर से 6 हजार रुपये लेकर निकले युवक के पास से 16 सौ की बरामदगी दिखाकर शेष पैसे सिपाहियों द्वारा गोलमाल कर दिये जाने का आरोप है।
प्रकरण बाबागंज श्रीनगर कस्बा से जुड़ा है। यहाँ के निवासी अनिल कुमार वर्मा अपने घर से बाजार में टिन की चादर खरीदने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही वह अपने भाई के किराना की दुकान के पास पहुंचे कि सामने से कुछ लोग दौड़ते हुए दिखाई पड़े पीछे पुलिस भी थी।
पता चला कि पीछे गली में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, पुलिस ने उन्हें खदेड़ा है। अनिल भी माजरा जानने के लिए गाड़ी खड़ी कर अपने भाई के किराना की दुकान के पास खड़ा हो गया, तब तक बेअंदाज सिपाही की एक टोली वहाँ पहुंची और अनिल को पकड़ लिया और सीधे थाने ले आयी। अनिल पुलिस से गिड़गिड़ाता रहा कि साहब हम टिन की चादर खरीदने आये है। मैं जुआ खेलना भी नही जानता हूँ। लोग भाग रहे थे तो मैं वहाँ खड़ा होकर देखने लगा कि लोग क्यों भाग रहे हैं। मेरा सिर्फ इतना कसूर है। फिर भी वर्दी के नशे में चूर पुलिस ने युवक की एक बात नही सुनी और जुआ अधिनियम के तहत 6 हजार की जगह 1600 सौ की बरामदगी दिखाकर मुकदमा लिख दिया। थाने से मुचलका पर छूटने के बाद युवक काफी सहम गया है। कारण उसे अपने ऊपर ऐसी कार्यवाही होने के विषय कभी सोचा भी नही था। लेकिन अपनी मित्र पुलिस क्या नही कर सकती है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अतुल चुतुर्वेदी ने बताया कि युवक के पास सिर्फ 16 सौ रुपये ही थे। उसे मुचलका पर छोड़ दिया गया है।
-कैलाश नाथ वर्मा