उन्नाव रेप केस: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक और भाजपा के नेता कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखनऊ, 13 अप्रैल: सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने मीडिया को बताया कि अब से कुछ देर पहले आधिकारिक रूप से सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले सीबीआई ने लगातार 16 घंटे तक सेंगर से पूछताछ की.
शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि, "सेंगर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि वो प्रदेश में कानून और प्रशासन को 'प्रभावित' कर सकते हैं.
शुक्रवार तड़के सीबीआई ने पूछताछ करने के लिए संगर को हिरासत में लिया था, लेकिन उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी.
कुलदीप सेंगर पर उनके गांव माखी में घर के पास ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है.
इस मामले में गठित एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने र्आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और 506 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है. और चूंकि पीड़िता नाबालिग है इसलिए पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेंसेस एक्ट, 2012) के तहत भी ये मामला दर्ज किया गया है.
साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.
इस मामले में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने भी कहा कि गुनहगारों को सख़्त सज़ा दिलवाने में भारत सरकार कोई कोताही नहीं होने देगी.
क्या है पूरा मामला
कुलदीप सेंगर पर एक नाब़ालिग लड़की के साथ कथित तौर पर जून 2017 में बलात्कार करने का आरोप है. इस मामले में पिछले साल पीड़ित लड़की की एफ़आईआर पुलिस ने नहीं लिखी थी जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने कोर्ट का सहारा लिया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसके बाद से विधायक के परिजन उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
वहीं लड़की का कहना है कि न्याय के लिए वह उन्नाव पुलिस के हर अधिकारी के पास गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
उनका आरोप है कि विधायक और उनके साथी पुलिस में शिकायत नहीं करने का दबाव बनाते रहे हैं और इसी क्रम में विधायक के भाई ने 03 अप्रैल को उनके पिता से मारपीट भी की. इसके बाद हिरासत में लड़की के पिता की मौत हो गई.
swatantrabharatnews.com