सच्ची घटना: लंचबॉक्स में निकला एक ज़हरीले सांप का बच्चा
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को अपने बच्चे के लंचबॉक्स में जहरीला सांप मिला है.
सांप को पकड़ने वाले रूली बुरेल के मुताबिक एडिलेड शहर में एक महिला को लंचबॉक्स पैक करने के दौरान ढक्कन में सांप का बच्चा मिला.
बुरेल ने कहा कि उन्होंने महिला को लंचबॉक्स बंद कर उसे बाहर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद महिला ने उन्हें मदद के लिए बुलाया.
बुरेल ने सांप की पहचान इस्टर्न ब्राउन के रूप में की है, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है.
बुरेल ने फेसबुक पर लिखा, "आप क्या अपने बच्चे का फल खाने से पहले जांचते हैं?"
उन्होंने बताया कि बिना किसी दुर्घटना के सांप को बाहर निकाल लिया गया.
बुरेल बताते हैं कि सांप के बच्चे में भी ख़तरनाक जहर होता है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "महिला काफी भाग्यशाली थीं कि, उन्होंने सांप को देख लिया. एक छोटे बच्चे को इस तरह के सांप के काटने का पता भी नहीं चल पाता है."
सांप को पकड़ने वाले रुली बुरेल शक जताते हैं कि किचन में सांप इसलिए गया होगा क्योंकि यहां घर के दूसरे हिस्सों के मुकाबले ज्यादा अंधेरा था.
सांप की यह प्रजाति ऑस्ट्रेलिया के तटीय और भीतरी इलाक़ों में पाई जाती है.
एक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तक 2000 के बाद से इस प्रजाति के काटने से 23 मौते हो चुकी हैं.
28 फ़रवरी 2018 को बीबीसी द्वारा प्रकाशित इस खबर को लोकहित में जारी किया गया है.
(साभार: बीबीसी न्यूज़)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com