मुंबई हवाईअड्डे का मुख्य रनवे दो दिन छह घंटे रहेगा बंद
मुंबई, 09 अप्रैल: मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन दो दिन के लिए प्रभावित रहेगा, क्योंकि हवाईअड्डे की परिचालक कंपनी ने आज घोषणा की है कि मॉनसून से पहले रखरखाव के काम के लिए हवाईअड्डे का मुख्य रनवे आज और कल छह-छह घंटे के लिए बंद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि मुख्य रनवे 9127 के बंद से होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है, क्योंकि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की विभिन्न सेवाएं इसके चलते बाधित होंगी। उल्लेखनीय है कि मुंबई हवाईअड्डा निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का मुख्य आधार केंद्र है और वह अपनी कई घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन यहां से करती है।
मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) ने रनवे बंद होने से लगभग एक घंटा पहले जारी एक बयान में कहा, जीवीके मायल द्वारा संचालति छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्य रनवे 9 और 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक परिचालन में नहीं रहेगा क्योंकि इन पर मॉनसून से पहले का रखरखाव संबंधी काम किया जाना है। बयान के मुताबिक यात्रियों से अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
(साभार: बिजनेस स्टैण्डर्ड)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com