गोपालगंज (बिहार): 'दारू-मुर्गा' के साथ पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने किया सस्पेंड
घटना गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना के मोहम्मदपुर छपरा रोड की थी. दुर्घटना के समय पुलिस गाड़ी से शराब की बोतल और जिन्दा मुर्गा भी बरामद किया गया था. इस घटना के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे.
गोपालगंज (बिहार), 07 अप्रैल:
बिहार के गोपालगंज में शराब और मुर्गा के साथ पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत हो गयी थी. इस मौत के बाद गुसाए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और एनएच 101 को जाम कर दिया था.
घटना मोहम्मदपुर थाना के मोहम्मदपुर छपरा रोड की थी. दुर्घटना के समय पुलिस गाड़ी से शराब की बोतल और जिन्दा मुर्गा भी बरामद किया गया था. इस घटना के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे.
एसपी ने जांच के लिए सदर एसडीपीओ को नियुक्त किया था. जांच के बाद एसपी ने पेट्रोलिंग टीम में शामिल एक प्रमोटी एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी रविरंजन कुमार के मुताबिक पेट्रोलिंग टीम में एक एएसआई, एक हवलदार और तीन सिपाही भी शामिल हैं.
एसपी ने कहा की प्रथम दृष्टया पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी जिसके बाद उनके ब्लड सैम्पल को मुजफ्फरपुर के लिए भेजा जायेगा. दोषी पाये जाने के बाद उनके खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने कहा की महिला के बयान पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. इस घटना में 22 वर्षीय मृतक महिला का नाम किरण देवी की मौत हो गयी थी. वह मोहम्मदपुर निवासी विनय पाल की पत्नी थी.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com