नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला का 81 साल की उम्र में निधन
रंगभेद के खिलाफ विनी मंडेला लगातार लड़ती रहीं, जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रमाता कहा जाता था.
यादों में नेल्सन मंडेला: भारत रत्न पाने वाले पहले विदेशी.
नेल्सन मंडेला: 27 साल की जेल भी जिसे बदल नहीं सकी.
नेल्सना मंडेला की तलाकशुदा पत्नी विनी मैडिकिज़ेला मंडेला की सोमवार को जोहान्सबर्ग के नेटकेयर मिलपार्क अस्पताल में एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. विनी मंडेला खुद भी रंगभेद विरोधी नेता थीं. उनके निधन की खबर उनके सहायक ने दी. इस साल की शुरुआत से ही वो कई बार अस्पताल में भर्ती होती रही थीं. सोमवार को परिवार की मौजूदगी में उन्होंने आखिरी सांसें लीं.
नेल्सन मंडेला से उनकी शादी 1958 में हुई थी. शुरू में नेल्सन मंडेला के साथ और बाद में उनसे खुद रंगभेद के खिलाफ लड़ती रहीं. उनके इन्हीं कोशिशों की वजह से लोग उन्हें राष्ट्रमाता कहा जाता था.
जब नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बने तो उन्होंने विनी मंडेला को कैबिनेट में जगह दी लेकिन जल्दी ही पार्टी में पैसे के खर्च को लेकर विनी मंडेला पर सवाल उठने लगे जिससे उनकी छवि थोड़ी दागदार भी हो गई. 1996 में विनी व नेल्सन मंडेला का तलाक हो गया
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com