भारत बंद LIVE: एमपी, यूपी और राजस्थान में 9 की मौत, हिंसा प्रभावित राज्यों में भेजी गई दंगा-रोधी फोर्स
पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दी हैं और हाइवे जाम कर दिए हैं.
SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में सोमवार को दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. देश के कई शहरों में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरोध में प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ राज्यों में प्रदर्शन हिंसक हो गया. मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और भिंड में छह लोगों की मौत हुई है, वहीं पुलिस फायरिंग में राजस्थान के अलवर में एक शख्स की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. पंजाब के फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों ने तलवारें लहराई वहीं यूपी में कई गाड़ियां जला दी गईं. गुस्साए दलितों ने राजधानी दिल्ली के कनोट प्लेस इलाके में भी रोड जाम किए. कुछ प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एससी/एसटी एक्ट में कुछ बदलाव किए हैं जिससे दलित और आदिवासी समुदाय के लोग नाराज हैं. एनडीए और विपक्ष के भारी दबाव के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है.
11:20 pm (IST)
मध्यप्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में यूपी में 2 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस तरह मौतों का आंकड़ा 10 हो गया है.
10:32 pm (IST)
भारत बंद में होता रहा बवाल और मुस्कुराती रही यूपी पुलिस
8:20 pm (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश की शांति भंग करना चाहते हैं. हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. मैं शांति की अपील करता हूं और सरकार शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
7:23 pm (IST)
यूपी में मौतों का आंकड़ा दो हुआ. इस तरह सोमवार को हुए प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या कुल 9 हो गई है. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजस्थान में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है.
7:17 pm (IST)
मेरठ में बवालः मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे डीएम अनिल धींगरा ने शहर के हालात को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल और डिग्री कॉलेज बंद किए. लेकिन जहां-जहां सीबीएसई की परीक्षाएं होनी हैं वहां पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा करवाई जाएगी.
7:09 pm (IST)
हिंसा में मौतों का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है. इनमें से छह मौतें मध्यप्रदेश में हुई हैं और राजस्थान-यूपी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
6:18 pm (IST)
मौतों का आंकड़ा बढ़कर सात हुआ| मध्यप्रदेश में 5, राजस्थान में 1 और अब यूपी में भी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है इस तरह हिंसा में कुल सात लोगों की मौत हुई है. यूपी में लॉ एंड ऑर्डर के डीआईजी ने बताया कि यूपी में 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 35 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि 448 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राज्य के केवल 10 प्रतिशत हिस्से में हिंसा हुई है, अन्य हिस्सों में शांति बनी हुई है.
6:02 pm (IST)
एससी/एसटी एट्रोसिटीज एक्ट के उपयोग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. न्यायालय के निर्णय की आड़ में जिस तरह से संघ के बारे में दुष्प्रचार करने का प्रयास किया जा रहा है, वह आधारहीन और निंदनीय है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का न्यायालय के इस निर्णय से कोई संबंध नहीं है. जाति के आधार पर किसी भी भेदभाव अथवा अत्याचार का संघ सदा से विरोध करता है. इस प्रकार के अत्याचारों को रोकने के लिए बनाये गये क़ानूनों का कठोरता से परिपालन होना चाहिए. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये हुए इस निर्णय से असहमति प्रकट करते हुए केंद्र सरकार ने जो पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय किया है, वह सर्वथा उचित है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध करता है कि समाज में परस्पर सौहार्द्र बनाये रखने में अपना योगदान दें एवं समाज भी किसी प्रकार के बहकावे में न आते हुए परस्पर प्रेम और विश्वास बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का शिकार न हो- आरएसएस
5:51 pm (IST)
जोधपुर में हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए थे दलित प्रदर्शनकारी.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com