बेतहासा फीस वृद्धि से आक्रोशित अभिभावकों की बढ़ती जा रही है नाराजंगी
इन विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार संचालित करे ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार नौनिहालों को बेहतर शिक्षा से लाभान्वित करा सके और सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती मिले। ___________ अभिभावक संघ
नोएडा क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, और सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने भी दिया समर्थन.
ग्रेटर नोएडा: मायावती ड्रीम प्रोजेक्ट वाले विद्यालयों में फीस वृद्धि से आक्रोशित अभिभावकों की नाराजगी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।आज इस सिलसिले में नोएडा के सबसे व्यस्ततम इलाके में स्थित ग्रेट इंडिया पैलेस पर एकत्र होकर अभिभावकों ने पैदल मार्च निकालते हुए स्थानीय जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
मालूम हो कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य के तहत मायावती सरकार में गौतमबुद्धनगर इलाके में बने चारों विद्यालयों में अप्रत्याशित तरीके से बेतहासा फीस वृद्धि कर दी गयी थी।महामाया, सावित्रीबाई फूले, पंचशील, गौतमबुद्धनगर नामक विद्यालयों में इस सत्र अभिभावकों पर दुगुने से अधिक अर्थ बोझ डाल दिया गया था।बताया जाता है कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट के सपने को साकार करने के लिए नोएडा, ग्रेटरनोइडा प्राधिकरण 2010 से अब तक वित्तीय सहायता देता आ रहा था जिसने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए वित्तीय सहायता से हांथ खींच लिए।फलस्वरूप विद्यालय प्रशासनों ने इस सत्र अभिभावकों पर फीस वृद्धि का बोझा डाल दिया।उधर अप्रत्याशित तरीके से बढ़ी फीस से परेशान अभिभावक अभिभावक संघ के राजेश पंडित, सत्य प्रकाश नागर, वीपी साहू, राजेश श्रीवास्तव, रामपाल गड़रिया,कुलदीप गुर्जर आदि की अगुवाई में दर्जनो अभिभावक लामबंद हो गए।उसके बाद फीस वृद्धि मुद्दे पर शाषन, प्रशासन से नाराज अभिवावक अभिभावक संघ की इस मुहिम से जुड़ते गए कारवां बढ़ता गया।विद्यालयों के बाहर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री मा योगी आदित्यनाथ जी को ट्वीट के बाद भी निराकरण न होता देख अभिभावक लामबंद हो नोएडा क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह से मिले, जहा उन्हें अतिशीघ्र समस्या निराकरण का आश्वासन मिला।उसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाकर समस्या सुलझाने की बात कही।लेकिन आज सुबह तक नतीजा सिफर देख आक्रोशित अभिभावक सड़क पर उतर आए और नोएडा के नामचीन माल ग्रेट इंडिया पैलेस के सामने एकत्र हुए।शासन प्रशासन के खिलाफ इस विरोध ने सड़को पर मार्च करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।इस फीस विरोधी मुहिम ने कई शोषल साइट्स के समूहों में भी अपनी जंग छेड रखी है।अभिभावक अनिल श्रीवास्तव ने तो सर्व शिक्षा अभियान पर लगने वाले इस भारी अर्थ घर्षण के लिए आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री माननीय योगी जी, राज्यसभा सांसद माननीय आर के सिन्हा जी और समाजसेवी संस्थाओं को ट्वीट भी किया है।
कुलमिलाकर अभिभावक संघ ने अध्यक्ष राजेश पंडित की अगुवाई में मांग की है कि इन विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार संचालित करे ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार नौनिहालों को बेहतर शिक्षा से लाभान्वित करा सके और सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती मिले।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र.) - सचिदा नन्द श्रीवास्तव ने भी अभिभावकों के इन मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से मांग की है कि, इन विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार संचालित करे ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार नौनिहालों को बेहतर शिक्षा से लाभान्वित करा सके और सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती मिले।
अनिल कुमार श्रीवास्तव
swatantrabharatnews.com