बिना नक्शा पास कराये हो रहा है गोमती गंज माल का निर्माण और LDA तथा उ.प्र.शासन मौन!
- मेसर्स प्रोपलेरटी इंस्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना नक्शा पास कराये गोमती गंज माल का निर्माण कार्य धडल्ले से कराया जा रहा है!
- अगर नक्शा पास नहीं है तो बिल्डिंग का कार्य कैसे चल रहा है विकास प्राधिकरण ने विधिक कार्रवाई क्यों नहीं की?-
लखनऊ, 02 अप्रैल: अभी कुछ दिन पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण को इनकम टैक्स विभाग ने आयकर की चोरी में पकड़ा है. इनकम टैक्स विभाग द्बारा LDA को चैरिटेबल संस्था
मानने से इंकार करने और 151.42 करोड़ रुपये के बकाये इनकम टैक्स के कारण LDA के खाते सीज किये जाने का मामला प्रकाश में आया,
दूसरा कलियाँ खेड़ा और प्यारेपुर के जमीं अधिग्रहण मामले में किसानों के हज़ारों -लाखों मोज़र लिए आम व अन्य पेड़ों को न दिखाकर उनके साथ धोखा-धड़ी करने का मामला सामने आया जिसके बिरोध में वहाँ के किसान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं,
और अब बिल्डरों से सुबिधा शुल्क लेकर बिना नक्शा पास कराये गोमती गंज माल के निर्माण का मामला सामने आया है, जिसका निर्माण "मेसर्स प्रोपलेरटी इंस्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड" द्वारा धडल्ले से कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, बिल्डरों पर उत्तर प्रदेश सरकार और LDA का कोई अंकुश नहीं लगता है. सुविधा शुल्क का असर नीचे से ऊपर तक व्याप्त है। मुख्य नगर नियोजक से RTI के अंतर्गत जब इस मामले कि जानकारी मांगी गयी तो, मुख्य नगर नियोजक ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि, "गोमती गंज माल प्रोजेक्ट का नक्शा (मानचित्र) स्वीकृत नहीं है. अखिलेश सक्सेना को मुख्य नगर नियोजक- जे.एन. रेड्डी द्बारा प्रेषित पत्र की फोटो में साफ़ दिखाई दे रहा है. निर्माणाधीन गोमती गंज माल, जिसका नक्शा पास नहीं है, उसका निर्माण कार्य मेसर्स प्रोपलेरटी इंस्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धडल्ले से कराया जा रहा है।
स्थानीय लोग प्रश्न उठा रहे हैं कि, अगर नक्शा पास नहीं है तो बिल्डिंग का कार्य कैसे चल रहा है विकास प्राधिकरण ने विधिक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है ?
क्या लखनऊ विकास प्राधिकरण और शासन अब भी मूक दर्शक बने रहेंगे?-
swatantrabharatnews.com