SSC पेपर लीक मामले में संसद मार्ग पर हुआ प्रदर्शन, पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प
दिल्ली में संसद मार्ग पर SSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने पेपर लीक के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई
दिल्ली, 31 मार्च: दिल्ली में संसद मार्ग पर SSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने पेपर लीक के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई. छात्र सरकार और SSC के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर रहे हैं और सड़क पर लेट गए जिसकी वजह से संसद मार्ग पर लम्बा जाम लग गया और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कनॉट प्लेस में भी प्रदर्शन किया है और कई जगहों पर जाम लगा दिया है. छात्रों ने इस प्रदर्शन को युवा हल्ला बोल नाम दिया है. छात्रों ने दावा किया कि जिस तरह से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं उससे उनका भविष्य खतरे में हैं.
न्यूज 18 से बात करते हुए हुए छात्रों ने कहा कि SSC, CBSE जितने भी एग्जाम हो रहा है. वो सभी पेपर लीक होते हैं. राज्य सरकार या फिर दूसरी सरकार पेपर लीक को नही रोक पा रही है. हम चाहते है कि इसमें सीबीआई जाँच हो. पुरे साल मेहनत करते है और ऐन वक्त पर पेपर लीक से फायदा किसी और को होता है.
गौरतलब है कि एसएसी की परीक्षा देने वाले छात्र 27 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र 17-21 फरवरी को हुयी जॉइंट ग्रेजुएशन लेवल (सीजीएल) परीक्षा में कथित पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com