रूस ने लॉन्च की बैलिस्टिक मिसाइल 'शैतान', पूरी दुनिया निशाने पर
‘सरमत’ का वजन 200 मीट्रिक टन है और यह‘ वोयेवोडा’ से ज्यादा लंबी दूरी तक मार कर सकती है.
रूसी सेना ने कहा है कि उसने अपनी नवीनतम अंतर- महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल( आईसीबीएम) का सफल परीक्षण किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर- पश्चिमी रूस के प्लेसेट्स्क से आज‘ सरमत’ मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया.
‘सरमत’ मिसाइल सोवियत युग में डिजाइन किए गए‘ वोयेवोडा’ की जगह लेगी. ‘वोयेवोडा’ दुनिया का सबसे भारी आईसीबीएम है जिसे पश्चिमी देशों में ‘शैतान’ के नाम से जाना जाता है.
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ‘सरमत’ का वजन 200 मीट्रिक टन है और यह‘ वोयेवोडा’ से ज्यादा लंबी दूरी तक मार कर सकती है. उन्होंने कहा था कि‘ सरमत’ उत्तरी या दक्षिणी ध्रुवों पर उड़ान भर सकती है और दुनिया में किसी भी जगह पर अपने लक्ष्य को भेद सकती है.
पुतिन ने यह भी कहा था कि‘ सरमत’ ‘ वोयेवोडा’ की तुलना में अपने साथ ज्यादा बड़ी मात्रा में युद्धक सामग्री ले जा सकती है.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)