मलसीसर डैम टूटा, गांव में पानी भरा, कर्मचारियों व मजदूरों को निकाला
> 3 माह पहले ही पूरा हुआ काम - मलसीसर डैम टूटा, कई इलाकों में पानी भरा, पूरे जिले में अलर्ट घोषित
>आस-पास के इलाकों में पारी भरा, प्रशासन ने कई रास्ते बंद कराए.
झुंझुनूं, 31 मार्च: झुंझुनूं के मलसीसर में बना डैम शनिवार को टूट गया जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। डैम में आठ करोड़ लीटर पानी था। डैम टूटने से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया।
- कुंभाराम परियोजना के लिए बना डैम टूटा गया। इससे कई इलाकों में पानी भर गया।
- पानी पास के गांव ककड़ेऊ में भर गया। पानी शहरी इलाके में तक नहीं पहुंचा।
- पास के फिल्टर प्लांट, मुख्य नियंत्रण भवन, प्रशासिक भवन भी आधे से ज्यादा पानी में डूब गए।
- पुलिस व बचाव कर्मियों ने मजदूरों और कर्मचारियों को बिल्डिगों से निकाला।
- डैम टूटने की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी वहां पहुंचे।
- प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया। साथ ही कई थानों का जाब्ता वहां बुला लिया गया।
- पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया।
- डैम में आठ करोड़ लीटर (80 एमएलडी) पानी था जिसके बहने से आस-पास का इलाका जलमग्न हो गया।
तीन माह पहले ही पूरा हुआ काम
- इस परियोजना का शुभारंभ सन् 2013 के अगस्त में हुआ था। जिसके बाद 30 जुलाई 2016 में इसका काम पूरा होना था, लेकिन करीब तीन माह पहले ही डैम का काम पूरा हुआ।
- इसका कुल बजट 588 करोड़ रुपए था।
1473 गांवों में सप्लाई होना था पानी
- इस परियाजना के तहत पिछले तीन महिने से झुंझुनू में पानी की सप्लाई की जा रही थी। कुछ दिनों से मलसीसर कस्बे में भी यहां से पानी पहुंच रहा था। इस परियोजना के तहत मलसीसर, खेतड़ी, झुंझुनू और सीकर समेत 1473 गांवों को पानी दिया जाना था।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com