बीकानेर में अगले 44 दिन तक बंद रहेगी इंदिरा गांधी नहर
इंदिरा गांधी नहर के मरम्मत कार्य के चलते बीकानेर जिले में आगामी 44 दिनों तक नहरबंदी रहेगी. इस दौरान पेयजल व अन्य उपयोग की लिए जल वितरण की नए सिरे से व्यवस्थाएं की गई हैं.
राजस्थान, 31 मार्च: पश्चिमी राजस्थान की जीवनदायनी इंदिरा गांधी नहर अगले 44 दिन तक बंद रहेगी. इसे देखते हुए जलदाय विभाग ने शहरी व ग्रामीण में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाएं नए सिरे से की है. बीकानेर जिले में नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के 226 व शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर पेयजल भंडारण व उपयोग के लिए अलग अलग दिशा निर्देश जारी किए हैं.
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया की नहरबंदी के दौरान निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए जल स्त्रोतों में पानी का भंडारण कर लिया है. ग्रामीण क्षेत्र की 75 जलप्रदाय योजनाओं में 226 गांवों में पेयजल भंडारण करते हुए सप्ताह भर के लिए पानी सप्लाई के अलग अलग चरण बनाए गए है. दीपक बंसल के अनुसार शहरी क्षेत्र में तीन हजार एमएल पानी का भंडारण करते हुए एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति का निर्णय लिया है. उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति के दौरान नियमित आपूर्ति से 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि एक दिन छोड़कर एक दिन पानी मिलने से वे परेशान नहीं हों.
गौतरलब है कि मरम्मत कार्यो के चलते इंदिरा गांधी नहर 29 मार्च से 2 मई तक बंद रहेगी. नहरबंदी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को लेकर वृहद योजना बनाई गई है ताकि गर्मियों में पेयजल संकट ना खड़ा हो.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com