आखिर एयर इंडिया पर कर्ज क्यों हुआ और जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही क्यों नही ?- __ रघु ठाकुर
सरकार द्वारा एयर इंडिया के 76 % शेयर की नीलामी पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है कि जब प्रशासनिक जिम्मेदारी के ही आधार पर श्री लालूजी को 14 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है, तो,एयर इंडिया के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुयी या हो रही है?-
यह दोहरा मापदंड क्यों ?-
नयी दिल्ली, 30 मार्च: सरकार द्वारा एयर इंडिया के 76% शेयर की नीलामी पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, एयर इंडिया के 76% शेयर्स को सरकार बेचेगी क्योंकि उस पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है।
परन्तु कुछ प्रश्नों पर विचार करना होगा____
1. आखिर एयर इंडिया पर कर्ज क्यों हुआ तथा उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही क्यों नही हो?-
2. प्रशासनिक जिम्मेदारी के ही आधार पर श्री लालूजी को 14 वर्ष तक की सजा सुनाई गई है, परन्तु एयर इंडिया के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं?-
3. क्या घाटा पूर्ति का एकमात्र व अंतिम उपाय एयर इंडिया को बेचना है?-
4. अगर एयर इंडिया के सभी अधिकारी उसे संकट से उबारने के लिए अपनी एक माह की तनख्वाह दे देते तथा कुछ सुविधाओं को छोड़ देते तो कुछ वर्षों में कर्ज मुक्ति हो जाती तथा देश के सार्वजनिक क्षेत्र के लिए एक आदर्श प्रस्तुत होता।
क्या एयर इंडिया के अधिकारियों और सरकार के पास देश के महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर द्वारा उठाये गए उपरोक्त प्रश्नों का जवाब है, या इन विचारों से कुछ सबक लेंगे ?-
swatantrabharatnews.com