नोएडा: प्रतिभा विकास कार्यक्रम
नोएडा, 27 मार्च: प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा अनदेखी प्रतिभाओ के विकास के लिए मासिक कार्यक्रम "जो आये वो गाये" श्रंखला का ग्रांड फिनाले आगामी 8 अप्रैल को इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोधी रोड नई दिल्ली में सायं 5 बजे से होगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की एन ई ए, क्लब 26, क्रिएटेक्स, टेन न्यूज, न्यूज स्ट्रीट, जय हिंद जनाब, टी आर आई म्युजिल ग्रुप, स्पर्श-एहसास जिंदगी का, डीएमएस आरोही ग्रुप, हारमोनी आदि संस्थाओं के सहयोग से अनदेखी प्रतिभा विकास के लिए चल रहे इस अभियान का ग्रांड फिनाले नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में होगा।
गन्धर्व बैंड के म्यूजिक, प्रकाश के साउंड और क्रेटक्स के डिजिटल साज सज्जा के ताने बाने से सजे इस कार्यक्रम में मंच संचालन अनीता भालवार करेंगी और निर्णायक मंडल में सोमेश्वर शर्मा, संजय पाण्डेय, डी मुखर्जी, तुहिना चटर्जी, पंकज माथुर, कपिल तिवारी रहेंगे।
विदित हो कि प्रतिभा विकास कार्यक्रम जो आये वो गाये के 330 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 11 एपिसोड हो चुके हैं।उसके बाद हुए सेमी फाइनल में 260 प्रतिभाओ में से 40 प्रतिभाएं पहुंची थी।अब 8 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले इस ग्रांड फिनाले में 18 चयनित प्रतिभाएं शामिल होंगी।
ए. के. श्रीवास्तव
swatantrabharatnews.com