गौतमबुद्ध नगर, उ.प्र.: 11 दिवसीय ऐतिहासिक बाराही मेला 29 मार्च से.
गौतमबुद्ध नगर, 27 मार्च: सामाजिक, सांस्कृतिक ताने बाने से सजे ऐतिहासिक बाराही मेले का वार्षिक आयोजन आगामी 29 मार्च से किया जाएगा।
गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर स्थित प्राचीन बाराही मन्दिर मैदान पर लगने वाले इस 11 दिवसीय मेले में सांस्कृतिक, धार्मिक व मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम के साथ साथ रोचक प्रतियोगिताएं व स्वस्थ्य, स्वच्छ समाज की परिकल्पना साकार करने की बावत सामाजिक सन्देश देते कार्यक्रम भी होंगे।
मेले का समापन 8 अप्रैल को होगा।
उक्त जानकारी शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैसला ने दी। श्री वैसला ने बताया मन्दिर पुजारी ब्रम्हगिरि महाराज व आचार्य सुनीत द्वारा विशाल यज्ञ व सायं 4 बजे समिति अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
swatantrabharatnews.com