तराई वेलफेयर एसोसिएशन के होली मिलन समारोह सम्पन्न - छाया रहा ह्रदय रोग विशेषज्ञ नियुक्ति का मामला
सहयोग, सामंजस्य, उत्थान के उद्देश्य से सक्रिय तराई एकता, पहचान व विकास समर्पित संस्था- "तराई वेलफेयर एसोसिएशन" ने होली मिलन समारोह आयोजन कर राष्ट्रीय राजधानी में एकता का सन्देश दिया।
दिल्ली/ एनसीआर, 27 मार्च: आज तराई वेलफेयर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर तराई प्रतिभाओ ने सुर-संगीत साज सज्जा के ताने बाने से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
योगगुरु मंगेश त्रिवेदी ने मौजूद तराई मित्रो को योग की महत्त्ता बताते हुए करे योग रहे निरोग के स्लोगन पर स्वस्थ्य शरीर के लिए योग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि, "योग की माया- निरोगी काया।"
निःशुल्क योग शिविर भी लगाया गया और योगस्टार प्रतिभाओ द्वारा प्रस्तुतियां की गई।
नामचीन तराई सुर साधक सुनील यादव ने अपनी मनभावन प्रस्तुति से कार्यक्रम का समा बांध दिया। उधर गौरव की सारगर्भित काव्य प्रस्तुतियो का श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
संरक्षक राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा की पुत्री डॉ पूर्वी वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने सम्बोधन में तराई युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि तराई से दूरस्थ दिल्ली इलाके में बनी यह संस्था तराई के लोगो के लिए वरदान से कम नही है।विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार योगेश नारायण दीक्षित ने कहा तराई के लोगो को जोड़ने और उनकी मदद के लिए यह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है यह संस्था।
मेडिकल इमरजेंसी में मददगार बने एसोसिएशन को सार्वजनिक तौर पर धन्यवाद देते हुये खीरी निवासी राहुल ने एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की।
दिल्ली में पूरे हर्सोल्लास से मनाए जा रहे इस समारोह में तराई युवाओं के मन की स्वास्थ्य के क्षेत्र की एक टीस बार बार जुबान पर आ रही थी।
आजादी के बाद से अब तक उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ नियुक्त नही किया जा सका है।
एसोसिएशन बनते ही तराई युवा इस विषय पर गम्भीरता से सक्रिय हैं और तराई क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इस मूलभूत समस्या से अवगत भी करा चुके हैं।
तराई वेलफेयर एसोसिएशन/दिल्ली एनसीआर के इस सफल होली मिलन समारोह को राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा,सांसद अजय मिश्र, विधायक योगेश वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, आशीष, गौरव मिश्र, अंकित शुक्ल, पवन शर्मा, गगन मेहरोत्रा, मयंक बाजपेयी, जहीर अहमद, विजय, राहुल, वैभव आदि उपस्थित रहे।
अनिल कुमार श्रीवास्तव
swatantrabharatnews.com