एटाः अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, लोगों ने की आरोपी के गिरफ्तारी की मांग
लखनऊ, 27 मार्च: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर कस्बे में सोमवार रात मोहल्ला गोला कुआं में तिराहे के पास स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. मंगलवार सुबह अंबेडकर की प्रतिमा देखकर जाटव समाज के लोग भड़क उठे.
घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे जाटव समाज के लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और पुलिस से प्रतिमा ताड़ने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पूरी स्थिति तनावपूर्ण है. जलेसर क्षेत्र के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया है.
सीओ ने बताया कि रात में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया, जिसकी एक उंगली अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के संकेत देती है. सीओ का कहना है कि, "हमने मौके पर पहुंचकर जाटव समाज के लोगों से बात की है. सहमति बनने पर क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सही कराया जा रहा है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."
(साभार: भाष्कर)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com