स्व.पत्रकार-संदीप शर्मा मौत मामले में लो.स.पा. की मांग पर CM शिवराज ने दिए CBI जांच के आदेश
स्व. संदीप शर्मा ने तो पूर्व में ही लिखकर जिला प्रशासन को अपनी हत्या की अशंका व्यक्त की थी । ____ रघु ठाकुर
पत्रकार - संदीप शर्मा की मौत के मामले में लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर की पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी.
भिंड (म.प्र.), 27 मार्च: संदीप शर्मा की मौत के मामले में लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर की पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी.
हालांकि पूरे मामले तब ट्विस्ट आ गया, जब संदीप शर्मा का एक एसपी के नाम लिखा पत्र सामने आया था. इस पत्र में टीवी जर्नलिस्ट ने अपनी जान को खतरा बताते हुए किसी झूठे प्रकरण में फंसाने या हत्या की साजिश की आशंका जताई थी और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व् विचारक - रघु ठाकुर ने इस मामले कि सीबीआई जांच कि मांग कर दी.
स्व. पत्रकार संदीप शर्मा स्व.पत्रकार नवीन निश्चल
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक - रघु ठाकुर ने पत्रकारों पर दिन व दिन बढ रहे हमले और हत्याओं पर चिंता ब्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश और बिहार की प्रदेश सरकार से पत्रकार- स्व. संदीप शर्मा और नविन निस्चल के ह्त्या की सीबीआई से जांच की मांग की थी और कहा था कि, "25 मार्च 2018 को भिण्ड के पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या हुई और 26 मार्च को बिहार के आरा मे दैनिक भास्कर के पत्रकार नवीन निश्चल को भी कुचल कर मार डाला गया है।"
रघु ठाकुर ने यह भी विशेष रूप से कहा था कि, "पत्रकारों पर दिन व दिन बढ रहे हमले और हत्यायें चिंता का विषय है और विशेषतः इसलिये भी की ये वो पत्रकार है जिन्होंने खनन माफिया या अन्य माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया था । स्व. संदीप शर्मा ने तो पूर्व में ही लिखकर जिला प्रशासन को अपनी हत्या की अशंका व्यक्त की थी ।
पत्रकारों पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय है । दोनों प्रदेश सरकारों को इन घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने का प्रस्ताव भेजना चाहिए, ताकि जांच की विश्वसनीयता बनी रहे।"
मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. उन्होंने कहा था कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.
गौर करने कि बात यह है कि पत्रकार संदीप ह्त्या काण्ड में नेशनल हाइवे- 92 पर सोमवार सुबह पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. संदीप ने जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध उत्खनन में पुलिस की सांठगांठ को उजागर करने के लिए पुलिस और रेत माफियाओं की मिलीभगत का खुलासा किया था और पुलिस के दो अधिकारियों का स्टिंग किया था. जिसके बाद संदीप को आए दिन धमकियां मिल रहीं थी.
लेकिन बिहार सरकार का रुख अभी साफ़ नहीं है!
swatantrabharatnews.com