ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी पर देख लें,, प्रतिदिन लगभग 2000 ट्रेनें हो रही हैं निरस्त!
आज शाम 07:55 बजे की स्थिति निम्न प्रकार है:
पूर्ण निरस्त गाड़ियाँ: २०५५ गाड़ियाँ गाड़ियाँ दिखा रहा है.
आन्शिक निरस्त गाड़ियाँ 576 गाड़ियाँ दिखा रहा है.
पुनर्निर्धारित 130 गाड़ियाँ दिखा रहा है.
नई दिल्ली: २६ मार्च: अगर आप हाल के दिनों में ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें।
रेलवे प्रतिदिन लगभग दो हज़ार से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर रहा है।
अतः आप आज या आने वाले दिन में सफर करने वाले हैं तो निचे नेशनल ट्रेन इन्क्वारी पर क्लिक कर अपनी ट्रेन की स्थिति जान लें और रेल की सच्ची स्थिति जानकार ही यात्रा करें:
https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes
नार्दन रेलवे ने इस बारे में प्रेस रिलीज जारी कर मात्र तीन रूटों पर ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी है और ऑपरेशनल वजहों से इन ट्रेनों को रद्द करने का कारण बताया है, जबकि, असल कारण लगभग 20 लाख रेल कर्मचारियों की कमी और जर्जर हो रही रेल व्यवस्था प्रतीत हो रही है।
swatantrabharatnews.com