सड़क पर मिली - उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की परीक्षा की कॉपियां .
जांच कराकर की जायेगी कार्रवाई-बीएसए
सुल्तानपुर,23 मार्च: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर परिषदीय स्कूलों की एग्जाम कॉपियां सड़क पर पड़ी हुई मिली है। बता दें कि इलाहाबाद-फैजाबाद रोड़ पर स्थित दरियापुर फ्लाई ओवर के पास सड़क पर परिषदीय स्कूलों की कॉपियां मिली है। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में परीक्षा का दौर चल रहा है।
सुल्तानपुर के जिल दरियापुर फ्लाई ओवर रेलवे ओबरब्रिज के पास परिषदीय स्कूलों की परीक्षा की सड़क पर बिखरी कॉपियों ने विभाग की लापरवाही को पूरी तरह उजागर कर दिया है। सड़क पर मिली कॉपियां कक्षा आठ के छात्रों की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि 16 मार्च को हुई परीक्षा सामाजिक विज्ञान, 19 मार्च को अंग्रेजी और दूसरी पाली में हुई संस्कृत की है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कॉपियां विद्यालय में ही मूल्यांकित करनी चाहिए। सड़क पर बिखरी इन कापियों को देखने के बाद ये बड़ा सवाल उठता है कि आखिर छात्र-छात्राओं के परीक्षा के परिणाम कैसे घोषित किये जायेगा।
जांच कराकर की जायेगी कार्रवाई-बीएसए
जब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कौस्तुभ कुमार ने बताया कि ये दूबेपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल बालमपुर की घटना है, उत्तर पुस्तिकाएं पुल के पास मिली है। मामला संज्ञान में है जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
(साभार: One India)
स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnewscom