फ्रांस: सुपरमार्केट में IS के आतंकी ने की गोलीबारी, 2 की मौत
पेरिस, 23मार्च: दक्षिणी फ्रांस के कारकासोने सुपरमार्केट में आतंकियों ने गोलीबारी की है। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टी की गई है। दक्षिणी फ्रांस कारकासोने शहर के सुपरमार्केट में यह घटना हुई।
स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 11.15 बजे गोलियों की आवाज सुनी गई। इस घटना के लिए आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जिम्मेदारी तो नहीं ली है, फ्रांस के गनमैन ने ही अपने आप आईएसआईएस का सदस्य बताया है।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक युवक को बंधक बना लिया गया है और एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने आतंकी घटना घोषित कर दिया है। साथ एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में दो लोग गोली का शिकार हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गनमैन को सीरिया में लड़ाई के नारे लगाते हुए सुना गया था। गनमैन ने पांच बार गोली चलाई, जिसमें पहले एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।
फ्रांस के गृहमंत्री ने कहा है सुपरमार्केट में ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन ज्यादा डिटेल्स देने से इनकार किा है।
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने एडुआर्ड फिलिप ने कहा है कि स्थिति बहुत नाजुक थी और गृहमंत्री पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
गनमैन ने खुद को आईएसआईएस का समर्थक होने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक आईएसआईएस ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(साभार: One India)
स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnewscom