कैम्ब्रिज एनलिटिका की सहयोगी भारतीय वेबसाइट सस्पेंड
नयी दिल्ली, २२ मार्च: ब्रिटिश कंपनी पर लाखों फेसबुक यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल करने की बात सामने आने के बाद कैम्ब्रिज एनलिटिका (सीए) से जुड़ी एक भारतीय पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कंपनी की वेबसाइट को सस्पेंड कर दिया गया है। ओवलेनो साइट के मुताबिक, एससीएल इंडिया ब्रिटिश फर्म कैम्ब्रिज एनलिटिका और ओवलेनो इंटेलिजेंस का संयुक्त उपक्रम (ज्वाइंट वेंचर) है।
इसने अपने आपको एक रिसर्च और स्ट्रेटजी एजेंसी बताया है जो राजनीति, व्यवसायिक और सोशल क्लाइंट्स के लिए डाटा मैनेजमेंट के लिए काम करती है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की तरफ से फेसबुक को देश के चुनाव में इस प्लेटफॉर्म के जरिए दखल ना देने को लेकर एक चेतावनी भी जारी की गई है।
ऐसा पहली बार किया गया है जब मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार यह स्वीकार किया कि लाखों लोगों के डाटा को कैम्ब्रिट एनलिटिका की तरफ से बिना उसकी जानकारी के इस्तेमाल किया गया है।
(साभार: हिन्दुस्तान)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com