उत्तर प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने पहले क्रेडिट कार्ड और बैंक पासबुक फूंकी फिर लगा ली फांसी
बाँदा, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश के बादा में आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने अपने घर के आंगन में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने बताया कि गरीबी के चलते किसान की बीवी तीन साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी. इसके अलावा वह सरकारी बैंक कर्ज और सूदखोरों से भी परेशान था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामला बांदा जनपद के मटौंध थाना अंतर्गत गोयरा मुगली गांव का है. यहां 38 वर्षीय जगन्नाथ का शव बुधवार को घर के आंगन में खपरैल के सहारे रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला. परिजन जगराम ने बताया कि जगन्नाथ की बीवी तीन साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी. तभी से वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था.
इसके अलावा उस पर तीन बेटियों की शादी का तनाव भी था. यही नहीं खेती में भी कुछ अच्छा नहीं हो रहा था. 22 बीघे जमीन पर आवारा जानवरों द्वारा फसल नष्ट हो जाती थी. घर का ट्रक्टर भी बिक गया था. पड़ोसी अशरफ कहते हैं कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने से जगन्नाथ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. एक रात पहले ही वह घर का सामान बाहर फेंक रहा था और किसान क्रेडिटकार्ड, बैंक की पासबुक और कुछ समान जलाकर रख दिया. उधर किसान की मौत के बाद घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
(रिपोर्ट: आलोक निगम)
(साभार: न्यूज़-18)
स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com