सीडीआर मामला: अब कंगना रनौत और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी आया सामने
ठाणे, 21मार्च: गैरकानूनी तरीके से कॉल डीटेल्स रेकॉर्ड (सीडीआर) हासिल करने के मामले में अब बॉलिवुड के बड़े सितारे फंसते नजर आ रहे हैं। नई जांच में अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और अभिनेत्री कंगना रनौत के भी कथित रूप से रैकिट में शामिल होने और गिरफ्तार वकील रिजवान सिद्दीकी से संपर्क में होने की खबर है।
बता दें कि रिजवान अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील हैं, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही सीडीआर मामले में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी (क्राइम) अभिषेक त्रिमुखे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नई जांच का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, 'मामले की जांच से कई ऐक्टर्स और बिजनसमैन के चेहरे से पर्दा हटेगा। सिद्दीकी के फोन की जांच के दौरान यह सामने आया कि आयशा श्रॉफ ने भी ऐक्टर साहिल खान के सीडीआर अवैध तरीके से निकलवाए। बाद में सीडीआर संभवत: व्यक्तिगत कारण से रिजवान सिद्दीकी को दे दिए गए। सीडीआर निकलवाने की वजह भी जल्द सामने आएगी।'
अभिषेक ने यह भी बताया कि उनके पास बॉलिवुड अदाकारा कंगना रनौत के अभिनेता ऋतिक रोशन का नंबर रिजवान से शेयर करने के सबूत भी हैं। डीसीपी ने आगे बताया, 'हमने मोबाइल ऑपरेटर्स के नोडल ऑफिसर्स को अधिक जानकारी देने के लिए कहा है।' उन्होंने आयशा को समन भेजा है और बुधवार को उनकी व कई लोगों की पेशी होनी है।
लंबे समय से अवैध सॉर्सिंग में शामिल हैं सिद्दीकी!
डीसीपी के अनुसार, 'सिद्दीकी ने पूछताछ में बताया कि वह गिरफ्त में लिए गए मैगनम एजेंसी के प्राइवेट जासूस प्रशांत पालेकर को पिछले 6 महीने से जानता है लेकिन हमने पाया है कि दोनों 2014 से एक-दूसरे के संपर्क में हैं। पुलिस को यह भी संदेह है कि ऐडवोकेट लंबे समय से सीडीआर की अवैध सोर्सिंग में संलिप्त है। हो सकता है कि उसने वाट्सऐप चैट डिलीट कर दी हो।
अधिकारी ने कहा कि रिजवान के लैपटॉप की जांच से यह भी पता चला कि उसे वारंगल के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट द्वारा धोखाधड़ी और साजिश मामले में समन किया जा चुका है और हमें कुछ कानूनी दस्तावेज भी मिले हैं। सीडीआर मामले में गिरफ्तार वकील रिजवान सिद्दीकी की मुसीबत कम नहीं हो रही है। मंगलवार को एक मॉडल-अभिनेत्री ने रिजवान के खिलाफ ठाणे पुलिस से शिकायत की। सोमवार को तेलुगू फिल्म अभिनेत्री आकृति उर्फ आरती नागपाल ने उसके सीडीआर निकालने की शिकायत ठाणे पुलिस से की थी।
कम नहीं हो रही रिजवान की मुश्किलें
मंगलवार को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा में पहुंची मॉडल-अभिनेत्री रोजलीन ने उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे से मुलाकात की। मॉडल ने रिजवान पर उसके सीडीआर निकालने और उनके कुछ विडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बता दें कि रोजलीन ने 2013 में मुंबई के पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील पारसकर पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद, पारसकर को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में रिजवान मॉडल के वकील थे, लेकिन बाद में मॉडल का साथ छोड़ कर पारसकर के साथ हो गए। हालांकि रेप मामले में पारसकर को न्यायालय ने बरी कर दिया था।
अवैध धंधे चलाने का आरोप
मॉडल का आरोप है कि उन्होंने रिजवान के खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत भी की थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। मॉडल ने कहा कि रिजवान सिलेब्रिटी की छवि को खराब करके खुद की इमेज बनाता है। वकालत की आड़ में वह लंबे समय से अवैध धंधे कर रहा है। वहीं, पुलिस हिरासत में रिजवान से पूछताछ जारी है। रिजवान की तरफ से उसके वकील रिजवान मर्चेंट में ठाणे पुलिस के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर गिरफ्तारी को चुनौती दी है। मंगलवार को इसकी सुनवाई थी और बुधवार को भी होगी।
(साभार: नवभारत टाइम्स)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com