विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, श्रृंगेरी मठ के किए दर्शन
कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के तीसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चिकमंगलूर में श्रृंगेरी मठ के दर्शन किए।
मंगलुरू, 21 मार्च: कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के तीसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चिकमंगलूर में श्रृंगेरी मठ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी जी देश के विकास का श्रेय लेकर वह आम आदमी का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंसा फैलाकर, पैसे का इस्तेमाल कर सरकार बनाने और सत्ता की खातिर देश को बांटने का काम कर रही है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। मोदी जी आएंगे और बार-बार झूठ बोलेंगे। राहुल ने आरोप लगाया, 'मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल में उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर सरकारें बनाई। आप सबने यह देखा है।'
(साभार: TIMES NOW)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com