अफगानिस्तान: पारसी नववर्ष के मौके पर काबुल में आत्मघाती हमला; 26 की मौत, 18 घायल
अफगानिस्तान में प्रमुख त्योहार है नवरोज.
न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि घटनास्थल के पास एक शियाओं का एक तीर्थस्थल भी मौजूद था।
काबुल.21 मार्च: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को पारसी समुदाय के नए साल (नवरोज) के दौरान हुए आत्मघाती हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई। 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने अफगान गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि ब्लास्ट काबुल यूनिवर्सिटी और अली अबाद हॉस्पिटल के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ।
हमले में शियाओं को निशाना बनाया
- एक अफगान अधिकारी के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर पैदल ही भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया और शियाओं के एक तीर्थस्थल के पास खुद को ब्लास्ट कर लिया।
- अधिकारियों के मुताबिक, अभी किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। माना जा रहा है कि ये हमला आईएसआईएस की तरफ से हुआ है। बीते कुछ समय में इस्लामिक स्टेट ने शियाओं को निशाना बनाकर कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है।
अफगानिस्तान में प्रमुख त्योहार है नवरोज
- बता दें कि अफगानिस्तान में नवरोज धूमधाम से मनाया जाता है। नवरोज पारसी नए साल की शुरुआत का पहला दिन है। इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित किया गया है। देश में रहने वाले अल्पसंख्यक शिया समुदाय इस त्योहार में तीर्थस्थलों का दौरा करते हैं।
जनवरी में हुआ था हमला, 130 लोगों की गई थी जान
- बता दें कि दिसंबर में भी एक सुसाइड बॉम्बर ने डिप्लोमैटिक एरिया के पास खुद को ब्लास्ट किया था। इसमें 6 नागरिकों की मौत हो गई थी।
- जनवरी में आतंकियों ने काबुल के एक लग्जरी होटल, एक भीड़ भरी गली और एक मिलिट्री कंपाउंड पर हमला किया था। इन हमलों में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
(साभार: मल्टी मीडिया)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com