उत्तर प्रदेश: अमित शाह बात नहीं करेंगे तो राज्यसभा चुनाव में हमारे विधायक वोट नहीं डालेंगे: योगी के मंत्री ने कहा
यूपी में बीजेपी अलायंस के पास 324 सीट हैंं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास चार विधायक हैं।
लखनऊ, 20 मार्च: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( एसबीएसपी) के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने एकबार फिर से बीजेपी और एनडीए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "मैं एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही। हमने कई बार अमित शाह से बात करनी चाही, लेकिन वह वक्त नहीं दे रहे हैं। हाल के लोकसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी को साथ नहीं लिया गया। राज्यसभा चुनाव में भी अगर ऐसा ही हुआ तो हमारे विधायक वोटिंग में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि एसबीएसपी उत्तर प्रदेश में एनडीए का हिस्सा है। इसके पास चार विधायक हैं।
- ओमप्रकाश राजभर ने क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा- "हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं और अगर वह गठबंधन धर्म नहीं निभाती तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए? राजभर ने कहा कि गोरखपुर में हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी भाजपा को कम से कम 30,000 वोट दिलवा सकती थी।"
- "सरकार बनने के बाद से गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों की उपेक्षा हो रही है। ये सोच रहे हैं कि वे अपनी पार्टी (बीजेपी) में आ जाएं। पर हम ऐसा नहीं करेंगे। ये लोग 325 सीटें लेकर पागल होकर घूम रहे हैं। राज्य सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर है न कि गरीबों के कल्याण पर, जिन्होंने वोट देकर सत्ता दी है। सरकार में बातें बहुत होती हैं, लेकिन जमीनी तौर पर काम कम हुआ है।
राजभर ने बीजेपी को क्या धमकी दी?
- राजभर ने कहा कि राज्यसभा वोटिंग से पहले अगर हमारी बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नहीं होती या फिर बातचीत के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं निकलता तो हमारे 4 विधायक अपने घर पर रहेंगे और 23 मार्च को वोट करने के लिए विधानसभा नहीं जाएंगे। हम किसी और दल के नेता को भी वोट नहीं करेंगे।
क्या बोले योगी के मंत्री?
- प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राजभर हमारे मंत्री और हमारे सहयोगी हैं। अगर उनके पास कुछ समस्याएं हैं, तो उन्हें कैबिनेट के सामने रखना चाहिए न कि मीडिया से बात करना चाहिए।
क्यों नाराज हैं राजभर?
- वैसे तो राजभर दावा कर रहे हैं कि एनडीए में उनकी उपेक्षा की जा रही है। लेकिन पूर्वांचल की राजनीति के जानकार कहते हैं कि नाराजगी की असल वजह सकलदीप राजभर को राज्यसभा का टिकट दिया जाना हैं। सकलदीप बलिया से बीजेपी के दलित नेता हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी फिलहाल बीजेपी के अहम क्यों?
- बीजेपी अलायंस के पास 324 विधायक हैं। 8 सदस्यों को राज्यसभा पहुंचाने के बाद 28 विधायक बचते हैं। ऐसे में एक और सदस्य को अपर हाउस भेजने के लिए 9 विधायक का समर्थन चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि 3 निर्दलीय विधायक का समर्थन पार्टी को मिल सकता है। ऐसे में 6 विधायक और चाहिए। नरेश अग्रवाल बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और एसपी के विधायक संपर्क में हैं।
- ऐसे में राजभर की पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं या शामिल नहीं होते हैं तो बीजेपी को यहां से नौवीं सीट पाना मुश्किल हो जाएगा।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com