सरकार ने भारतीय नागरिकों का पता लगाने की भरसक कोशिश की: मोदी
नयी दिल्ली 20 मार्च: (वार्ता)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गये 39 भारतीय नागरिकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आज कहा कि सरकार ने उनका पता लगाने तथा उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किये थे।
श्री मोटी ने ट्विट कर कहा , “ विदेश मंत्रालय विशेष रूप से मेरी सहयोगी सुषमा स्वराज जी और जनरल वी के सिंह ने इन भारतीय नागरिकों का मोसुल में पता लगाने तथा उन्हें वापस लाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारी सरकार विदेशों में रहने वाले अपने भाईयों और बहनों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है।”
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि प्रत्येक भारतीय संकट की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम सब मोसुल में मारे गये भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद में इस बात की पुष्टि की कि इराक के मोसुल में अगस्त 2014 में बंधक बनाये गये सभी 39 भारतीयों की मौत हो गयी है।
संजीव जितेन्द्र
(साभार: वार्ता)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com