हरियाणा, लो. स. पा. द्वारा दोहरी शिक्षा प्रणाली, बढ़ती बेरोजगारी, गैरबराबरी व असमानता के बिरोध में प्रदर्शन व उद्द्योग मंत्री को ज्ञापन
- यूनिवर्सल पी.डी.एस. प्रणाली लागू किया जाय.
- मनरेगा योजना में काम दो, काम के पूरे दाम दो.
- कामकाजू महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा दो. ____ [जे.एस.वालिया, प्रदेश अध्यक्ष -हरियाणा]
प्रदर्शनकारी सेक्टर 16 स्थित महिला थाना के समीप इक्कठा हुए और नारे लगाते हुए हरियाणा के उधोग मंत्री श्री विपुल गोयल के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष - जे.एस.वालिया के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में दोहरी शिक्षा प्रणाली, बढ़ती बेरोजगारी, गैरबराबरी व असमानता, कामकाजू महिलाओं की सामाजिक असुरक्षा के विरोध में प्रदर्शन किया और उद्द्योग मंत्री- विपुल गोयल को ज्ञापन सौप कर मुख्य रूप से मांग की कि, यूनिवर्सल पी.डी.एस. प्रणाली लागू किया जाय, मनरेगा योजना में काम और काम के पूरे दाम दिए जांय, कामकाजू महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाय.
उद्द्योग मंत्री-विपुल गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान से सुना तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष के साथ- साथ प्रमुख रूप से सर्व श्री देवीलाल, राजेन्द्र नम्बरदार , राजवीर सिंह, लक्ष्मण, जिले सिंह, मीना, सीमा सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया।
swatantrabharatnews.com