उत्पीड़न के आरोपों के बीच PAK ने भारत से अपने राजनयिक को वापस बुलाया
पाकिस्तान ने कहा है कि राजनयिकों से भारत में होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी जुटा रहा है.
भारत में मौजूद राजनयिकों के उत्पीड़न को लेकर इसके पहले पाकिस्तान ने भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को समन भी भेजा था. पाकिस्तान ने कहा था कि भारत ने जो किया वो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा करने में भारत सरकार पूरी तरह से उदासीन है.
राजनयिकों के साथ उत्पीड़न को लेकर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत में पाकिस्तान के राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. भारत से बात करने के बाद भी कोई हल न निकलने के कारण पाकिस्तान अपने राजयनिक सुहैल महमूद को वापस बुला रहा है और भारत में चल रही उनकी स्थिति की जानकारी ले रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि उसके राजनयिकों को भारत में काफी दिक्कतें और उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. पिछले एक साल के अंदर हालात और खराब हुए हैं. लेकिन, भारत में उनके राजनयिकों ने मीडिया के सामने कुछ भी नहीं कहा था.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल के मुताबिक, भारत सरकार पाकिस्तानी राजनयिकों, उनके परिवारों और कर्मचारियों के खिलाफ वहां की खुफिया एजेंसियों की बढ़ती धमकी की घटनाओं को नहीं रोक पाई है. पाकिस्तान ने मंगलवार को यह कहते हुए एक डिमार्च जारी किया था कि दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिकों का काम करना दूभर हो गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक खींचतान चल रही है. भारत के राजनयिकों को पाकिस्तान में परेशान करने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन मामला बढ़ने पर भारत सरकार ने इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया था. अब पाकिस्तान सरकार भी ऐसे आरोप लगा रही है।
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com