क्या इस्राएल और सऊदी अरब में दोस्ती हो रही है?
ईरान की तरफ से संभावित खतरे ने सऊदी अरब और इस्राएल को एक दूसरे के करीब ला दिया है और दोनों के बीच राजनयिक संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. इस कदम से मध्य पूर्व में एकदम नये समीकरण जन्म ले सकते हैं.
रियाद, 15 मार्च (रायटर) सऊदी अरब ने आज कहा कि यदि ईरान परमाणु बम बनायेगा तो वह भी एेसे बम विकसित करेगा। सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि उनका देश परमाणु बम विकसित करना नहीं चाहता लेकिन यदि ईरान परमाणु बम बनाता है तो वह जितनी जल्दी संभव हो सकेगा, वह ऐसे बम बनायेगा। सीबीएस को दिया गया यह साक्षात्कार रविवार को प्रसारित किया जायेगा।
(साभार: अशोका न्यूज़)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com